गैर जमानती वारंट मामला: इधर पुलिस पहुंची बीएसए को गिरफ्तार करने कार्यालय, उधर साहब पहुंचे राहत के लिए न्यायालय
बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में पहले हुई फर्जी नियुक्ति के मामले में बर्खास्त शिक्षक द्वारा दाखिल याचिका पर सीजेएम न्यायालय महराजगंज ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है। शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस बीएसए कार्यालय पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले।
मजे की बात यह है कि एक तरफ कोतवाली पुलिस बीएसए कार्यालय पहुंची गिरफ्तारी के लिए तो दूसरी तरफ बीएसए पहुंचे न्यायालय राहत लेने।
जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय से अतिरिक्त मोहलत की मांगी है।
यह भी पढ़ें |
पिता ने ससुरालियों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस ने कब्र से शव बाहर निकाल भेजा पोस्टमार्टम के लिए
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बर्खास्त किए गए एक शिक्षक राकेश कुमार उपाध्याय की ओर से रिट याचिका दाखिल की गई थी।
उसमें विभाग की ओर से उपस्थिति न दर्ज कराने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध सीजेएम न्यायालय महराजगंज की ओर से 12 दिसंबर को ही गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची, लेकिन वहां साहब नहीं मिले।
यह भी पढ़ें |
सिसवा कस्बे के लोग दिनदहाड़े क्यों आये दहशत में, जांच में जुटी पुलिस
न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण बीएसए की नहीं हो सकी सुनवाई
जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एक तरफ पुलिस जैसे ही गिरफ्तारी के लिए इनके कार्यालय पहुंची तो वही दूसरी ओर बीएसए राहत के लिए न्यायालय पहुंच गए थे। लेकिन अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण इनको राहत नहीं मिल सका।