सिसवा में बाप-बेटे में बड़ा विवाद, घायल पिता की मौत
महराजगंज में सोहट में पिता-पुत्र के विवाद के दौरान घायल पिता की मृत्यु हो गई। पूरी खबर पढ़े डाइनामाइट न्यूज पर
महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के सोहट निवासी 50 वर्षीय हीरा दो वर्षों से अपनी पत्नी उर्मिला व उनके दो बेटे संजय व राहुल से किसी परिवारिक कलह के कारण अलग रहता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हीरा गांव के बगल में ही मछली बेचकर अपना आजीविका चलाता था जबकि उनकी पत्नी व उसके बेटे भी मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते थे। बीते गुरुवार की शाम हीरा अपने गांव के बगल कमता चौराहे पर शाम छह बजे मछली बेच रहा था।
यह भी पढ़ें |
निचलौल के युवक की सिसवा में ट्रेन से कटकर मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
हीरा की पत्नी उर्मिला व दोनों पुत्र संजय व राहुल उसके पास पहुंचे और विवाद करने लगे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई, जिसमें हीरा घायल होकर गिर गया।
ग्रामीण की मदद से किसी तरह हीरा को सिसवा प्राथमिक उपचार ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
पिता ने ससुरालियों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस ने कब्र से शव बाहर निकाल भेजा पोस्टमार्टम के लिए
इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।