फिल्म 'नागिन' के निर्माता राजकुमार कोहली का 95 वर्ष की उम्र में निधन

डीएन ब्यूरो

‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘नौकर बीवी का’ जैसी फिल्मों के निर्माता राजकुमार कोहली का शुक्रवार सुबह उनके मुंबई स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

निर्माता राजकुमार कोहली का 95 वर्ष की उम्र में निधन
निर्माता राजकुमार कोहली का 95 वर्ष की उम्र में निधन


मुंबई: ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘नौकर बीवी का’ जैसी फिल्मों के निर्माता राजकुमार कोहली का शुक्रवार सुबह उनके मुंबई स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। 

कोहली 1970 और 1980 के दशक के लोकप्रिय फिल्म निर्माताओं में से एक थे। उनकी फिल्मों में उस जमाने के मशहूर अभिनेता संजीव कुमार, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय आदि नजर आते थे।

यह भी पढ़ें | भोजपुरी इंडस्ट्री को झटका, 'रिंकिया के पापा' गाने के संगीतकार का हुआ निधन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रोवर ने  कहा, “कोहली जी का आज सुबह करीब आठ बजे निधन हो गया। वह सुबह नहाने गए थे और जब वह कुछ देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे अरमान ने दरवाजा तोड़ दिया और उन्हें फर्श पर पाया। एक चिकित्सक घर आए और उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

उन्होंने बताया कि कोहली का अंतिम संस्कार शाम साढ़े पांच बजे सांताक्रूज हिंदू श्मशान में होगा।

यह भी पढ़ें | खास बातें: इलाहाबाद के रहने वाले थे टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, करते थे अपनी मां से बेहद प्यार

फिल्म निर्माता के परिवार में उनकी पत्नी निशी कोहली और बेटा अरमान कोहली हैं।










संबंधित समाचार