Varanasi Gang Rape: वाराणसी में दरिंदगी, युवती से गैंगरेप, 23 पर FIR, सपा प्रमुख ने सरकार को लिया आड़े हाथ

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती से गैंगरेप मामले में 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लालपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक युवती ने कुछ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों ने रविवार शाम को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

इस मामले में कुल 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें कुछ अज्ञात शामिल हैं।

29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच की घटना

यह भी पढ़ें | Encounter in Varanasi: वाराणसी में फायरिंग कर रहे बदमाश को पुलिस ने ऐसे किया काबू

बताया जा रहा है कि यह घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच की है। पीड़िता के परिवार ने 4 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती उसी दिन बरामद भी हो गई थी। उस समय परिवार की ओर से किसी प्रकार की आपराधिक शिकायत नहीं दी गई थी। लेकिन 6 अप्रैल को परिवार ने दोबारा पुलिस से संपर्क किया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात कहते हुए तहरीर सौंपी।

पुलिस का बयान

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी तक 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।” एफआईआर की कॉपी में लिखा है कि "घटना में दरिंदगी की सारी सीमाएं पार की गई हैं।"

अखिलेश यादव बोले- "प्रदेश अपराधों से थर्राया हुआ है"

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पुलिस की स्थिति बदतर, नहीं हो रही है रात्रिकालीन गश्त...

इस गंभीर मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन ऐसे जघन्य अपराधों की खबरें सामने आ रही हैं। वाराणसी की घटना बेहद निंदनीय है और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।”

पीड़िता के परिजन कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग

परिजनों ने 6 अप्रैल की रात लालपुर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सभी दोषियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और पीड़िता को हर संभव कानूनी संरक्षण व सहायता दी जाएगी।










संबंधित समाचार