Fire Accident: कोलकाता के चमड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, 12 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, अभियान जारी
कोलकाता के टेंगरा इलाके के चमड़ा एक गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसें 12 घंटे की कोशिश के बाद भी नहीं पूरी तरह बुझाया जा सका है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: कोलकाता के टेंगरा इलाकें के एक चमड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में ये आग शनिवार की शाम को लगी। जिसके बाद कुछ ही समय में आग ने पूरे इलाके पर कब्जा कर लिया। आग का भायनक रूप देखते हुए पुलिस ने पहले ही इलाके को जल्दी-जल्दी से खाली करवा दिया। आग को 12 घंटों की लगातार कोशिश के बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका है। गोदाम से अभी भी आग का धुंआ निकल रहा है। वहीं अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें |
Fire Accident: दिल्ली के गोकुलपुरी झुग्गियों में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत
डिविजनल फायर ऑफिसर देबतनु घोष ने कहा कि, आग को 12 घंटे के बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका है क्योंकि गोदाम में कुछ अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं। जिसकी वजह से हम अंदर जाने के लिए सक्षम नहीं हैं। आग बुझाने के अभियान के दौरान दमकल के दो कर्मी घायल भी हो गए है। उन्हें अस्पताल ले जाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें |
कोलकाता : बड़ा बाजार प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर
शनिवार शाम करीब 6:30 बजे जब टेनरी में आग लगी तो आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। वहीं दमकल विभाग के कर्मियों के साथ इलाके के लोग भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन घंटों की कोशिशों के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।