देवरिया में फिर आग ने बरपाया कहर, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी; जानिये पूरा मामला
रुद्रपुर क्षेत्र के पिड़रा गांव में 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। ऐसे में किसानों को बड़ा सदमा लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया: जिले में आग की घटनाएं किसानों के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं। शनिवार को जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पिड़रा गांव में भीषण आग लगने से किसानों की करीब 15 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे पहले जिले में आग से 300 एकड़ से ज्यादा फसलें नष्ट हो चुकी हैं, जिससे किसान काफी परेशान और हताश हैं।
हाइलाइट
- किसानों की मांगें
- तत्काल मुआवजा दिया जाए
- फायर ब्रिगेड की लापरवाही की जांच हो
- आग लगने के कारणों की गहन जांच हो
- भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिड़रा गांव के उत्तर सरेह इलाके में दोपहर में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में खड़ी फसल को निगल लिया। इस भीषण अग्निकांड में त्रिलोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सूर्यनारायण सिंह, श्याम बिहारी तिवारी, महंत सिंह, वीरू धोबी, किशोर सिंह और राणा प्रताप सिंह के खेतों की फसलें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: दुग्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में लगी आग से आधा दर्जन दुकानें जलकर राख, मचा हड़कंप
अग्निशमन विभाग की लापरवाही पर गुस्सा
स्थानीय लोगों और किसानों का आरोप है कि अग्निशमन विभाग की गाड़ी काफी देरी से मौके पर पहुंची, जिसके कारण आग पर काबू पाने में समय लगा और नुकसान ज्यादा हुआ। किसानों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है, साथ ही आग लगने के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल
यह भी पढ़ें |
देवरिया में धूमधाम से मनाई गई Dynamite News की 9वीं वर्षगांठ
लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते उचित कदम उठाए गए होते तो इतना बड़ा नुकसान रोका जा सकता था।