दिल्ली में वृद्धाश्रम में लगी आग, दो लोगों की जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में स्थित एक वृद्धाश्रम में रविवार सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पढिये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में वृद्धाश्रम में लगी आग (फाइल फोटो)
दिल्ली में वृद्धाश्रम में लगी आग (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में स्थित एक वृद्धाश्रम में रविवार सुबह आग लग गई। आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। आग की घटना के जांच के आदेश भी दिये गये हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह ग्रेटर कैलाश-2 में अंतरा केयर फॉर सीनियर्स नामक वृद्धाश्रम में आग लगने की सूचना मिली थी। आग की सूचना सुबह पांच बजकर 14 मिनट पर मिली। अग्निशमन विभाग ने तत्काल दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड की टीम ने 6.50 बजे तक आग पर काबू पा लिया था।

यह भी पढ़ें | Firing in Delhi: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में भारी बवाल, दो गुटों में मारपीट-पथराव और फायरिंग, एक की मौत, कई घायल

पुलिस ने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने के बाद तीसरी मंजिल पर पूरी तरह से जली हुई दो लाशें मिलीं।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि अपराध शाखा और फॉरेंसिक प्रयोगशाला की टीम को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में झुलसे एक वरिष्ठ नागरिक को मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 अन्य बुजुर्गों को अंतरा केयर की ओखला शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | हिरासत में मौत मामले में 5 यूपी पुलिसकर्मियों को सुनाई गई सजा को दिल्ली हाई कोर्ट ने बरकरार रखा










संबंधित समाचार