बाराबंकी में ज्वैलर्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

डीएन संवाददाता

बाराबंकी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब अचानक चारो ओर धूआ ही धूआ नजर आने लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुकान में लगी आग
दुकान में लगी आग


बाराबंकी : बाराबंकी के फतेहपुर ब्लॉक चौराहे पर स्थित एक ज्वैलर्स एवं रेडीमेड सेंटर में आज सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान के पूजा कक्ष में जल रहे दीपक से आग लगी, जिसने कुछ ही देर में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दुकान मालिक संतोष कुमार सोनी भी मौके पर मौजूद थे।आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे करीब दस लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े और नकदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें | हिन्दू राष्ट्र शक्ति ने की सपा सांसद को निष्कासित करने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम और कस्बा चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | खाद्यान्न वितरण योजना को लेकर बड़ी खबर, बढ़ाई गई केवाईसी की तारीख










संबंधित समाचार