खाद्यान्न वितरण योजना को लेकर बड़ी खबर, बढ़ाई गई केवाईसी की तारीख

डीएन संवाददाता

खाद्यान्न वितरण योजना की केवाईसी में जनपद 16 हुए स्थान पर है। ऐसे में अब इसको लेकर ही बड़ी अपडेट सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खाद्यान्न योजना
खाद्यान्न योजना


बाराबंकी: खाद्यान्न वितरण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों की केवाईसी प्रक्रिया में बाराबंकी जिला 78 प्रतिशत केवाईसी पूर्ण कर प्रदेश में 16वें स्थान पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि 31 मार्च को जिले में केवाईसी प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। अभी भी करीब 22 प्रतिशत कार्ड धारकों की केवाईसी लंबित है, जो अब शासन के निर्णय पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें | मजदूर के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, आग की लपटों ने कर दिया सब कुछ तबाह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुरू में केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तय की गई थी, लेकिन कार्ड धारकों की उदासीनता और आधार अपडेट की धीमी प्रक्रिया के कारण यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका। शासन ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी। इसके बाद जिला पूर्ति विभाग ने राशन डीलरों द्वारा राशन वितरण न करने, यूनिट कटौती और अन्य दबावों के प्रति आगाह करते हुए कार्ड धारकों को केवाईसी के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें | गोकुल प्रसाद मांटेसरी स्कूल में भव्य 'लक्ष्य संस्कृति महोत्सव-2025' का समापन, पूर्व सांसद रहे मुख्य अतिथि

इसका असर यह हुआ कि आधार केंद्रों और राशन डीलरों के यहां भीड़ बढ़ गई। इसके बावजूद जिले के करीब साढ़े छह लाख कार्डधारक अभी भी केवाईसी से वंचित हैं। जिले में कुल 26 लाख 57 हजार राशन कार्डधारक हैं, जिनमें से 78 फीसदी का केवाईसी पूरा हो चुका है। केवाईसी प्रक्रिया के दौरान मृत पाए गए कार्डधारकों के नाम कार्ड से हटाए जा रहे हैं और रिक्त यूनिटों का लाभ नए आवेदकों को दिया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि बाराबंकी जिले ने 78 फीसदी केवाईसी पूरा कर 16वां स्थान हासिल किया है। केवाईसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा या बंद किया जाएगा, यह शासन के अगले निर्णय पर निर्भर करेगा।










संबंधित समाचार