CM केजरीवाल के घर के बाहर फोड़े गए पटाखे, अब दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ सेल से बाहर आ गए। इसके बाद तिहाड़ जेल के बाहर आप नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह घर पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जेल (Jail) से छूटने के बाद उनके आवास के बाहर शुक्रवार को पटाखे (Firework) फोड़ने के मामले में पुलिस (Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत सिविल लाइंस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 16 सितंबर, 2024 को दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
Swati Maliwal Case: आज केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी पुलिस, बिभव होगा कोर्ट में पेश
भाजपा ने साधा निशाना
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आप नेता दिवाली या हिंदू धर्म के किसी त्योहार पर पटाखों पर बैन की घोषणा करते हैं। दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। परसों उन्होंने फरवरी 2025 तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का बयान दिया था। और कल सीएम के सामने पटाखे जलाए गए। सभी प्रतिबंध सनातन धर्म के लिए ही हैं। हालांकि, कोर्ट ने ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है।
यह भी पढ़ें |
Operation Lotus: ‘आप’ विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से नोटिस में FIR का जिक्र नहीं
26 जून को हुई थी गिरफ्तार
केजरीवाल (Kejriwal Bail) को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था। उस समय वो मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में पहले से बंद थे। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल को 21 मार्च को उनके सरकारी आवास से अरेस्ट किया था। सुप्रीम कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी। शुक्रवार को उन्हें सीबीआई के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जमानत मिली है।