Operation Lotus: ‘आप’ विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से नोटिस में FIR का जिक्र नहीं

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भाजपा द्वारा आप विधायकों को खरीदने का प्रयास करने के उनके आरोपों पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से मिले नोटिस में किसी भी प्राथमिकी का कोई जिक्र नहीं है और देश इस तरह की नौटंकी से प्रगति नहीं कर पाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोटिस में प्राथमिकी का जिक्र नहीं
नोटिस में प्राथमिकी का जिक्र नहीं


नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भाजपा द्वारा आप विधायकों को 'खरीदने' का प्रयास करने के उनके आरोपों पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से मिले नोटिस में किसी भी प्राथमिकी का कोई जिक्र नहीं है और देश इस तरह की 'नौटंकी' से प्रगति नहीं कर पाएगा।

केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के 'राजनीतिक आकाओं' ने उन्हें 'नौटंकी' करने के लिए मजबूर किया, जो उनके लिए काफी 'अपमानजनक' है।

यह भी पढ़ें: टीएमसी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, केंद्र राजकोषीय संघीय आतंकवाद में है लिप्त

उन्होंने कहा, “मुझे उन अधिकारियों पर दया आती है। युवा अधिकारी बहुत आदर्शवाद के साथ पुलिस में शामिल होते हैं कि वे महिलाओं की रक्षा करेंगे और अपराध कम करेंगे। उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें नाटक करने के लिए मजबूर किया जाएगा। क्या इसीलिए वे पुलिस में शामिल हुए होंगे? अधिकारियों को बुरा लग रहा होगा। यह अपमान उनके राजनीतिक आकाओं के कारण हुआ।''

यह भी पढ़ें | Delhi Politics: भाजपा पर भड़के केजरीवाल, जांच एजेंसियों को लेकर कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद दिल्ली पुलिस नोटिस देने आतिशी के आवास पर पहुंची

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के सिलसिले में रविवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पहुंचकर उन्हें भी नोटिस दिया था। केजरीवाल को नोटिस शनिवार को मिला था।

झारखंड में राजनीतिक स्थिति के बारे में बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि एक मौजूदा मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी 'सही नहीं' है।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें | Disha Ravi Arrested: दिशा रवि की गिरफ्तारी पर महिला आयोग ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस, जानिए पूरा मामला

उन्होंने कहा, “एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना गलत था। उन्होंने 48 घंटे तक इंतजार कर यह देखा कि झारखंड की सरकार गिरती है या नहीं, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक नहीं टूटे। देश में जो कुछ भी हो रहा है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।”

सोरेन के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया।










संबंधित समाचार