Firing in Gorakhpur: लाठी-डंडा और फावड़ा जो मिला उससे मारा, देखिए गोरखपुर में कैसे मचा बवाल

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि लोगों के हाथ में जो आया वो उससे मारने लग गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हड़कंप मचा दिया है। खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रावतडाड़ी में शनिवार को सीसी रोड निर्माण के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग और फावड़ा चलाने का आरोप लगाया है। हालांकि, फिलहाल पुलिस को फायरिंग के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा सीसी रोड का कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान देवमणि यादव ने आरोप लगाया कि उनके भूमि मार्ग पर कब्जा किया जा रहा है। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और फावड़े चलने लगे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गोरखपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 120 लोगों ने कराई जांच

गोली चलाने का लगाया आरोप

देवमणि यादव के परिवार के सदस्य रामनरेश यादव और सत्यदेव यादव घायल हो गए। देवमणि यादव ने आरोप लगाया कि उन पर प्राणघातक हमला किया गया और गोलियां भी चलाई गईं। दूसरी ओर, प्रधान प्रतिनिधि और गणेश यादव का कहना है कि वे सरकारी कार्य करवा रहे थे और देवमणि यादव के परिवार के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनके हाथ में चोट आई है। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: गोरखपुर SSP ने 4 बदमाशों पर किया इनाम घोषित

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई कर रही है। रावतडाड़ी में सीसी रोड निर्माण के दौरान हुए विवाद के बाद घटना स्थल पर हल्का प्रभारी सर्व देव  बिंद कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। अब वह मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। 










संबंधित समाचार