Uttar Pradesh: गोरखपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 120 लोगों ने कराई जांच

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


गोरखपुर: जनपद स्थित प्रमुख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर  में रविवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 लोगों ने हड्डी रोग से लेकर विभिन्न बीमारियों की  जांच कराई एवं निशुल्क परामर्श व दवा का लाभ उठाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिविर में जहां बीपी, ब्लड शुगर, वजन बीएमआई एवं spo2 जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच की गई, वही विशेष रूप से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के आर्थोपेडिक निदेशक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी संख्या में आए हड्डी रोग से संबंधित मरीजों की गंभीरता से जांच कर उन्हें उचित सलाह व दवाइयां देने का कार्य किया। 

डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा वर्तमान युग की आपाधापी भरी जिंदगी में अधिकांश लोगों के रहन-सहन व खानपान में अनियमितता के चलते बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऑर्थो से संबंधित समस्याएं भी अनियमित जीवन शैली का ही परिणाम है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: बारात में आए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, परिवार में छाया मातम

उन्होंने कहा कि शरीर में कैल्शियम की कमी का असर हमारे हड्डियों पर पड़ता है, साथ ही तमाम अन्य कारण भी हैं, जिनके चलते ऑर्थो रिलेटेड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए शरीर में जब भी कोई हड्डी से संबंधित समस्या महसूस हो तो तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक है। 

शिविर में विशेष तौर पर उपस्थित फिजियोथैरेपिस्ट देवेंद्र मोर्य ने भी तमाम मरीज की जांच की और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए दवाइयां देकर व्यायाम से संबंधित तमाम उपाय बताए।

गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि संसार की सबसे महत्वपूर्ण पूंजी स्वास्थ्य है। शरीर अगर स्वस्थ नहीं तो दुनिया की सारी धन दौलत उसके आगे बेकार है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोरखपुर में प्रापर्टी डीलर की सरेआम चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत

उन्होंने कहा कि समाज सेवा गुरुद्वारा जटाशंकर प्रबंध समिति का मूल मंत्र है। जिसके तहत गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान से लेकर समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को बुलाकर शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे समाज लाभान्वित हो। 
श्री सिंह ने शिविर की सफलता के लिए मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की समस्त टीम के प्रति आभार प्रकट किया।










संबंधित समाचार