डाइनामाइट न्यूज पर अमित शाह और सीएम योगी के वाराणसी दौरे की 5 बड़ी खामियां
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान प्रशासन की 5 कमियां सामने आई है। पढ़ें ये प्रशासन की 5 खामियां सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर..
वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुधवार को वाराणसी दौरे आए थे। 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश भर से 2000 आईटी वालंटियर्स को बुलाया गया था जिसमें अमित शाह ने भविष्य में पार्टी के लिए विचारधारा को जनता के बीच रखने को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का काफिला पांडेयपुर स्थित पुलिस लाइन से सामने घाट स्थित ज्ञान प्रवाह जाने तक पांच खामियां देखने को मिली। इस बात से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि वीआईपी मूमेंट के लिए प्रशासन कितना तैयार था या ये कहें कि वीआईपी मूमेंट का प्रोटोकाल बदलने पर कितना समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पहली खामियां- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का काफिला बड़ा लालपुर स्थित दीन दयाल हस्त कला संकुल पहुँचा तो उनके गाड़ी के सामने कूड़ा दिखा जिस पर वो वहाँ मौजूद लोगों पर बिफर पड़ें और तुरंत हटाने को बोले। अमित शाह के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डांटते हुए कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ गए।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: युवा उद्घोष रैली से अमित शाह और सीएम योगी ने किया 2019 के चुनावों का शंखनाद
दूसरी खामियां- सूत्रों के अनुसार बताया गया कि सारी वीआईपी गाड़ियों को हस्त कला संकुल में 2 नम्बर गेट से जाना था पर अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री जिस गाड़ी में बैठे थे वो गाड़ी फ्लीट में चल रही थी। गाड़ियों में पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के बीच तल मेल में कमी के कारण काफिले से अलग होकर गेट नम्बर एक से प्रवेश अकेले ही प्रवेश किया जबकि फ्लीट में चल रही अन्य गाड़ियां 2 नम्बर गेट से प्रवेश हुई |
वाराणसी में अमित शाह के दौरे में गड़बड़ियों और चूक का दौर लगातार जारी.. काफिले को जाना था ज्ञान प्रवाह, चला गया अमेठी कोठी.. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर गंदगी का लगा था ढेर, सीएम भी थे साथ.. फिर भी हुई चूक.. वीआइपी दौरे में चूक का कौन है ज़िम्मेदार @PMOIndia @CMOfficeUP @Uppolice pic.twitter.com/EMCp695wSL
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) July 4, 2018
तीसरी खामियां- दीन दयाल हस्तकला संकुल से जब अमित शाह का काफिला ज्ञान प्रवाह के लिए निकला तो मीरपुर बसहीं के पास काफिला के बीच सांड़ घूस गया जो पूरे काफिले के बीच रोड में चलता रहा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: PM मोदी के दौरे से पहले काशी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
चौथी खामियां- दीन दयाल हस्त कला संकुल से अमित शाह को ज्ञान प्रवाह जाना था जहा पर उनको पार्टी के पदाधिकारियों से मीटिंग लेनी थी पर उनका काफिला लंका स्थित अमेठी कोठी ले जाया गया जहां उनको विश्राम करना था। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने मोर्चा संभाला गाड़ी से उतरे सारी गाड़ियां को अमेठी कोठी से ज्ञान प्रवाह तक मुड़वा कर ले गए |
पांचवीं खामियां- आईटी वालंटियर्स को संबोधन प्रोग्राम के बाद भोजन कि व्यवस्था की गई थी पर अचानक 4-5 हजार लोग एक साथ भोजन पर टूट पड़ने से दुर्व्यवस्था फेल गई जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है।