विमान के शौचालय में मिला गोल्ड का खजाना, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दुबई से चेन्नई पहुंचे एक विमान के शौचालय में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दुबई से चेन्नई पहुंचे एक विमान के शौचालय में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि दुबई से चेन्नई पहुंचने के बाद विमान की तलाशी के दौरान, उसके पिछले हिस्से के शौचालय से काले टेप से ढका हुआ एक पैकेट बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें |
विमान चालक दल का सदस्य हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी में गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त एम मैथ्यू जॉली ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि पैकेट से पेस्ट के रूप में 1,240 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 60.67 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
भारत में श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया करोड़ों को सोना जब्त, छह गिरफ्तार, जानिये कैसे हुआ पर्दाफाश