Barabanki में होली के रंग में भंग डालने की कोशिश नाकाम, मिलावटी चीज़ों का हुआ भंडाफोड़

डीएन संवाददाता

Barabanki में होली के रंग में भंग डालने की कोशिश को नाकाम करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए बाराबंकी में क्या हुआ

दुकानों पर छापेमारी करती खाद्य विभाग की टीम
दुकानों पर छापेमारी करती खाद्य विभाग की टीम


बाराबंकी: होली त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए रामसनेहीघाट, बदोसराय, कोटवाधाम और कुर्सी समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्रवाई के दौरान 11 खाद्य नमूने एकत्र किए गए। टीम ने 34 हजार रुपये के संदिग्ध पनीर, शाही मिठाई, छेना को नष्ट कराया। 

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में शादी समारोह में आतिशबाजी करना पड़ा भारी, अधेड़ हुआ घायल

सहायक आयुक्त खाद्य डा. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब्त किए गए सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कारोबारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अरूण कुमार, भगौती प्रसाद, प्रिया त्रिपाठी, शिवा श्रीवास्तव, पल्लवी तिवारी, डा. अंकिता यादव व अनुराधा मिश्रा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में रहस्यमयी धमाका, दो लोग जख्मी, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार