Ford Figo Automatic: नई दमदार फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक भारत में हुई लॉन्च, खरीदने से पहले जान ले इस कार की खासियत और कीमत
भारत में फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक लॉन्च हो चुकी है। आप भी अगर इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लिजिए कार की कीमत और इसके फीचर्स। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः फोर्ड इंडिया ने आज फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक को लॉन्च कर दिया है। कार के अपडेटेड वर्जन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर मिलने की उम्मीद है। जानिए इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी।
इस कार में दो ट्रिम ऑप्शन शामिल हैं जिसमें पहला है टाइटेनियम ट्रिम जिसकी कीमत 7.75 लाख रुपये से (एक्स-शोरूम) तो वहीं दूसरा टाइटेनियम प्लस ट्रिम है जिसकी कीमत 8.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें |
Automobile: इस लक्जरी कार कंपनी ने भारत में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इंजन और पावर की बात करें तो नई Figo ऑटोमैटिक में ग्राहकों को 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 96hp की मैक्सिमम पावर और 119Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। Figo को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं इसके डीजल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया जाता है।
बात करें फीचर्स की तो फिगो ऑटोमैटिक में ऑटोमैटिक एयर-कंडीशनिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन, एम्बेडेड नेविगेशन के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फोर्डपास कनेक्टेड ऐप जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कार में ड्राइवर की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पुश बटन स्टार्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप और रिमोट कीलेस एंट्री को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Automobile: ऑनलाइन वाहन का इंश्योरेंस कराने के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानिए यहां