चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व DSP ने किया ऐसा कांड, कोर्ट ने भेजा जेल

डीएन ब्यूरो

चंडीगढ़ में एक अफसर ने पुलिस की छवि को खराब किया। इस मामले में कोर्ट ने अफसर के खिलाफ सख्त आदेश सुनाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


चंडीगढ़: सीबीआई मामलों की स्पेशल कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व डीएसपी आरसी मीणा को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। साथ में 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसी केस में शामिल एक अन्य आरोपी अमन ग्रोवर को 4 साल की सजा और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ईओडब्ल्यू के केस में रिश्वत मांगने का था आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीबीआई ने 13 अगस्त 2015 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। आरोप था कि चंडीगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता के माता-पिता को गिरफ्तार न करने के लिए तत्कालीन डीएसपी आरसी मीणा और एसआई की ओर से 70 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें | Virender Sehwag: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या था मामला

ऐसे हुआ खुलासा

रिश्वत की यह मांग कुछ निजी व्यक्तियों के जरिए की गई थी। सीबीआई ने 13 अगस्त 2015 को जाल बिछाकर आरोपी निजी व्यक्तियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उस समय आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 40 लाख रुपये नकद और 30 लाख रुपये का पोस्टडेटेड चेक लिया था।

लंबी जांच के बाद सुनाई सजा

यह भी पढ़ें | Chandigarh University MMS Case: तीन आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, SIT करेगी जांच, 2 हास्टल वार्डन सस्पेंड, जानिये ये बड़े अपडेट

जांच पूरी होने के बाद 9 अक्टूबर 2015 को सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। मुकदमे की कार्यवाही के दौरान इस केस में शामिल तत्कालीन एसआई की मृत्यु हो गई, जिसके कारण उसके खिलाफ कार्रवाई समाप्त कर दी गई।










संबंधित समाचार