सीनियर आईपीओएस अधिकारी Alka Jha ने संभाला चंडीगढ़ में बीमा लोकपाल का पदभार

डीएन ब्यूरो

वरिष्ठ आईपीओएस अधिकारी अलका झा ने सोमवार को चंडीगढ़ में बीमा लोकपाल का पदभार ग्रहण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अलका झा ने संभाला बीमा लोकपाल का पदभार
अलका झा ने संभाला बीमा लोकपाल का पदभार


चंडीगढ़: वरिष्ठ आईपीओएस (इंडियन पोस्टल सर्विस) अधिकारी अलका झा ने सोमवार को चंडीगढ़ में बीमा लोकपाल का पदभार ग्रहण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अलका झा 1987 बैच की भारतीय डाक सेवा (आईपीओएस) अधिकारी हैं।

इस पद पर उनकी नियुक्ति के बाद उनका मुख्य कार्य बीमा पॉलिसी धारकों और बीमा कंपनियों के बीच विवादों को निष्पक्ष और कुशल तरीके से सुलझाना होगा।

यह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए मांगा स्पेशल रिलीफ पैकेज

अलका झा पर बड़ी जिम्मेदारी

बीमा लोकपाल के रूप में अलका झा का मुख्य दायित्व उपभोक्ताओं को सुरक्षा और न्याय सुलभ कराना है।

बता दें कि बीमा लोकपाल कार्यालय ग्राहकों और बीमा कंपनियों के बीच विवादों का निपटारा करने के लिए एक स्वतंत्र और तटस्थ मंच प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: पुराने आलू को केमिकल से नया बनाने का घातक खेल, फूड विभाग की सख्त कार्रवाई

अलका झा के अनुभव और नेतृत्व से इस क्षेत्र में न्याय प्रक्रिया और भी प्रभावी होने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार