Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शराबबंदी कानून का किया विरोध, युवाओं को लेकर कही ये बात
शराबबंदी कानून को लेकर बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विरोध किया है। युवाओं को लेकर.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के सरैयां स्थित भीखम दास के मठिया प्रांगण में किसान संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरा से पूर्व भाजपा सांसद आरके सिंह ने लागू शराबबंदी कानून का बिहार में खुलकर विरोध किया।
शराब माफियाओं को पकड़ने..
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। आज के युवा नशे के आदी हो रहे हैं और अवैध शराब के कारोबार में भी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने इसे युवा पीढ़ी के लिए हानिकारक बताया और शराबबंदी को अविलंब हटाने की मांग की। आरके सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून के कारण पुलिस-प्रशासन का फोकस शराब माफियाओं को पकड़ने पर रहता है, जिससे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे नजरअंदाज हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: विधानसभा में मोबाइल पर मचा बवाल, CM नीतीश को लेकर ये क्या बोल गए तेजस्वी
जानबूझकर जनता को गुमराह..
जानकारी के मुताबिक बता दें कि उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन शराब तस्करों को पकड़ने में व्यस्त हो जाती है, जिससे विधि व्यवस्था और विकास कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कार्यक्रम में किसानों ने अपनी जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस पर आरके सिंह ने तत्काल जिलाधिकारी से फोन पर बात की और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सांसद आरा स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव देकर जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
समस्याओं के समाधान
यह भी पढ़ें |
Bihar Power Distribution: बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बड़ा फैसला, जानिये ये बड़ा बदलाव
आगे उन्होंने कहा कि सांसद का काम झूठे वादे करके खबरों में बने रहना है, जबकि विकास के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता के साथ खड़े हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।