Bihar News: बुढ़ापे में चढ़ी जवानी.. 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी, बेटे नें घर आने से रोका तो कर दिया ये कांड

डीएन ब्यूरो

60 की उम्र में की दूसरी शादी बेटों ने जब घर आने से किया मना तो.. पढ़ें डाइनामाइट की पूरी खबर

60 साल की उम्र में दूसरी शादी
60 साल की उम्र में दूसरी शादी


बिहार: बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली इस पूरे गांव में हड़कंप मच गया ।   

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,15 मार्च 2025 को होली के दिन मुसहरू यादव ने गांव की ही एक महिला जो फंटूश मंडल की पत्नी थी, उसके साथ बौरना पहाड़ी के शिवालय मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. इस शादी का सबूत देने के लिए दोनों ने फोटो भी खिंचवाए. मुसहरू की पहली पत्नी की 15 साल पहले मौत हो गई थी और उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं. उसकी नई पत्नी के भी एक बेटा और एक बेटी है और उसका पति फंटूश मजदूरी करता है. 

यह भी पढ़ें | बिहार में 2 दिन बंद रही महिला,दरवाजा खोलने पर पुलिस भी दंग

तनाव में आकर किया ये..

शादी के बाद 16 मार्च तक दोनों लापता रहे और 17 मार्च को मुसहरू अपनी नई दुल्हन को लेकर घर लौटा. ऐसे में बेटे ने गुस्सी किया तो  तनाव में आकर मुसहरू ने कीटनाशक पीने का फैसला किया. झगड़े के बीच ही मुसहरू ने गुस्से में कीटनाशक पी लिया. यह देख उसके बेटे और गांव के लोग डर गए. हालत बिगड़ने पर  अस्पताल ले जाया गया।

फसल काटने का काम 

यह भी पढ़ें | JDU विधायक की बहु का कमरे में शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

मुसहरू ने अस्पताल में अपनी कहानी बताई. उन्होंने कहा, "मैंने एक महिला से शादी की थी जो फसल काटने का काम करती थी। इस बात पर मेरा अपने बेटे से झगड़ा हुआ। मैंने गुस्से में जहर खा लिया। मेरी पहली पत्नी की 15 साल पहले मौत हो गई थी। मेरे तीन बेटे और एक बेटी है। मेरी नई पत्नी के भी एक बेटा और एक बेटी है और उसका पति मजदूरी करता है। झगड़े के बाद वह अपने घर चली गई।


 










संबंधित समाचार