Bihar Crime: बाजार गई युवती अचानक गायब.. परिवार में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

गया में बाजार गई युवती गायब हो गई इससे परिवार में हड़कंप मचा गया । परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका.. पढ़ें डाइनामाइट की पूरी खबर गया में बाजार गई युवती गायब हो गई इससे परिवार में हड़कंप मचा गया । परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका.. पढ़ें डाइनामाइट की पूरी खबर

बाजार गई युवती गायब
बाजार गई युवती गायब


बिहार: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक 18 साल लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराई है. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. 
 
परिजनों ने काफी खोजबीन

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को लड़की अपने परिजनों को बताकर घर से बाजार के लिए निकली थी। लेकिन वह तय समय पर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद परिवार ने केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें | बिहार में दर्दनाक हादसा! 20 फीट गहरी खाई में बस पलटने से हड़कंप, 12 यात्री घायल 2 की हालत गंभीर

बेटी का किसी से कोई विवाद नहीं

लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि रामशिला पहाड़ी पर रहने वाले दिनेश प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार ने हमारी बेटी का अपहरण किया है, क्योंकि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: विधानसभा में मोबाइल पर मचा बवाल, CM नीतीश को लेकर ये क्या बोल गए तेजस्वी

वापसी का बेसब्री से इंतजार
 
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला है कि आरोपी युवक हमारी बेटी से शादी करना चाहता था। शायद इसी मकसद से मेरी बेटी का अपहरण किया गया है। उक्त मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती की तलाश भी शुरू कर दी है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर दबिश भी दी है, लेकिन आरोपी युवक घर पर नहीं मिला। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही युवती का पता लगाकर उसे सकुशल घर भेज दिया जाएगा। इस घटना के बाद परिजन अपनी बेटी की सकुशल वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।










संबंधित समाचार