दिल्ली में आभूषण सेल्समेन के साथ लूटपाट के मामले में चार गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दक्षिण दिल्ली के हौज़ खास इलाके में ज़ेवरात की एक दुकान के ‘सेल्समेन’ से पिस्तौल के बल पर 1.17 करोड़ रुपये कीमत के सोने और हीरे के ज़ेवरात लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के हौज़ खास इलाके में ज़ेवरात की एक दुकान के ‘सेल्समेन’ से पिस्तौल के बल पर 1.17 करोड़ रुपये कीमत के सोने और हीरे के ज़ेवरात लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान राहुल (32), पिंकू (40), राजन (30) और अजय (44) के तौर पर हुई है।

आरोपी अजय करोल बाग में स्थित आभूषणों की एक दुकान पर काम करता है और उसने ज़ेवरात ले जाने की सूचना अपने भाई राजन को दी जिसने यह जानकारी राहुल और पिंकू के साथ साझा की। फिर राहुल और पिंकू ने लूट को अंजाम दिया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पास से लूट के 121 आभूषण बरामद किए हैं और जुर्म को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कूटर को भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने कहा कि करोल बाग में स्थित ज़ेवरात की एक दुकान के 35 वर्षीय बिक्री प्रमुख के साथ 10 जून को लूटपाट की गई थी।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अपने सहकर्मी के साथ ज़ेवरात लेकर करोल बाग से कालकाजी गया था जहां इन्हें विभिन्न आभूषण दुकानदारों को दिखाना था। पुलिस ने कहा कि जब वे आउटर रिंग रोड से कालकाजी से मालवीय नगर जा रहे थे तो पंचशील फ्लाईओवर के पास एक स्कूटर ने अचानक उन्हें ओवर टेक किया और पिस्तौल के बल पर उनसे आभूषण लूट लिए।

दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चंदन चौधरी ने कहा कि जांच के दौरान 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया और अपराध में इस्तेमाल स्कूटर का भी पता लगाया गया जो वसंत विहार झुग्गियों के पास सड़क किनारे खड़ी मिली।

उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि स्कूटर को कई बार बेचा गया था और आखिरी बार इसकी बिक्री जाली पहचान पत्र पर की गई थी।

यह भी पढ़ें | प्रगति मैदान लूट मामला: एक और व्यक्ति गिरफ्तार

डीसीपी के मुताबिक तकनीकी निगरानी और मोबाइल नम्बर के आधार पर उत्तर प्रदेश के आगरा और बिहार में नालंदा जिले के बिहार शरीफ में कई जगह छापेमारी की गई और राहुल तथा पिंकू को बिहार शरीफ से दबोच लिया गया।

पुलिस ने बताया कि उनकी निशानदेही पर आरोपी राजन को बिहार शरीफ से तथा अजय को दिल्ली के न्यू उस्मानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि लूट की साज़िश नालंदा में रची गई थी और इसमें शामिल अन्य लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

 










संबंधित समाचार