निवेशकों से 68 लाख रुपये से अधिक की ठगी, चार के खिलाफ मामला दर्ज, जानिये पूरा केस

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोगों से कथित तौर पर 68 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक निवेश कंपनी के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठगी में चार के खिलाफ मामला दर्ज
ठगी में चार के खिलाफ मामला दर्ज


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोगों से कथित तौर पर 68 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक निवेश कंपनी के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

एक अधिकारी ने बताया कि कालकाम रियल इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड से जुड़े चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों और अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: भाजपा के पूर्व पदाधिकारी के खिलाफ महिला पुलिसकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि कम से कम 17 लोगों ने कंपनी में निवेश किया था और उन्हें आरडी में 16 से 20 फीसदी रिटर्न और 60 महीने में निवेश की गई राशि को दोगुना करने का वादा किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि पीड़ियों ने 2013 से फर्म में निवेश किया था और उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला। आरोपी अपने कार्यालय बंद कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra : ठाणे में 40 लाख रुपये की बिजली चोरी के आरोप में 20 लोगों पर मामला दर्ज










संबंधित समाचार