Maharashtra : ठाणे में 40 लाख रुपये की बिजली चोरी के आरोप में 20 लोगों पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में करीब 40 लाख रुपये की बिजली चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में करीब 40 लाख रुपये की बिजली चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि कथित बिजली चोरी का पता महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के अधिकारियों ने मई में खोनी गांव में छापेमारी के दौरान लगाया था।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में राष्ट्रध्वज का अपमान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि एमएसईडीसीएल के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान पाया कि लगभग 20 निवासी नियमित मीटर के बजाय, तारों की मदद से अवैध रूप से बिजली ले रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आकलन के बाद अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला कि आरोपियों ने करीब 40 लाख रुपये मूल्य की लगभग 1.46 लाख यूनिट बिजली की खपत की थी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra : किशोरियों का पीछा करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कल्याण के महात्मा फुले चौक पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि एमएसईडीसीएल की शिकायत पर बृहस्पतिवार को बिजली अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।