Maharashtra: ठाणे में राष्ट्रध्वज का अपमान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने राष्ट्रध्वज का अपमान करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने राष्ट्रध्वज का अपमान करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने डोम्बिवली के एक व्यक्ति की शिकायत के हवाले से मंगलवार को बताया कि उल्हासनगर के एक व्यक्ति ने पिछले साल अपने फेसबुक प्रोफाइल पर राष्ट्रध्वज की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें काट-छांट की गयी थी। तस्वीर में राष्ट्रध्वज उसके पैर पर रखा हुआ दिख रहा था।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: बंधुआ मजदूरी कराने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज
शिकायकर्ता ने दावा किया कि यह राष्ट्रध्वज का अपमान है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय गौरव अपमान रोकथाम अधिनियम, 1971 के तहत आरोपी के खिलाफ रविवार को एक मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे संगीत अकादमी के मालिक से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पांच लोगों पर मामला दर्ज