Ganga Mela: कानपुर की अनोखी होली कल, गंगा मेला की सुरक्षा के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर्स के घर दी दबिश

डीएन ब्यूरो

कानपुर में गंगा मेला को लेकर पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। चकेरी सर्किल में ACP, तीन थानेदार और PAC की टीम के साथ भारी पुलिस बल ने हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

गंगा मेला को लेकर पुलिस ने जिले में बढ़ाया सुरक्षा व्यवस्था
गंगा मेला को लेकर पुलिस ने जिले में बढ़ाया सुरक्षा व्यवस्था


कानपुर: गंगा मेला को लेकर पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। मेले के दौरान किसी भी संभावित बवाल से निपटने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। मंगलवार को चकेरी सर्किल में ACP, तीन थानेदार और PAC की टीम के साथ भारी पुलिस बल ने हिस्ट्रीशीटरों, पूर्व के आरोपितों और पुराने विवादों से जुड़े अपराधियों के घरों पर दबिश दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, एसीपी चकेरी सुमित सुधाकर रामटेके के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसमें चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला, महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय और नर्वल इंस्पेक्टर राजेश सिंह मौजूद थे। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की और उन्हें किसी भी गड़बड़ी से बचने की हिदायत दी। एसीपी ने बताया कि चकेरी क्षेत्र में सबसे पहले हिस्ट्रीशीटरों और पूर्व के आरोपितों का सत्यापन किया जा रहा है। 

गंगा मेला में क्या है खास?

यह भी पढ़ें | Crime in UP: कानपुर में दबंगों ने प्रेग्नेंट महिला के साथ किया ये घिनौना काम

होली कानपुर में एक ऐसा पर्व है, जो सात दिनों तक रंगों के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार गुरुवार यानि 20 मार्च को अनुराधा नक्षत्र में रंगपंचमी के मौके पर मनाया जाएगा। इस वर्ष गंगा मेला की 84वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। जैसे ही सुबह होती है, घरों में एक-दूसरे का चेहरा पोतने का सिलसिला शुरू हो जाता है। 

गंगा मेला के दिन, वीआईपी रोड और आसपास की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। यह हिदायत सुबह 8 बजे से हटिया मेला जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगी। क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सभी जरूरी उपाय कर लिए हैं, जिसमें नया रूट निर्धारित करना और पार्किंग की व्यवस्था शामिल है। 

पार्किंग के लिए विशेष स्थान निर्धारित

यह भी पढ़ें | UP News: बकरी के बच्चे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 6 लोग घायल, जानिए हिंसा का कारण

पुलिस ने बताया कि फूलबाग, चार्लिस चौराहा और ग्रीनपार्क चौराहा से आने-जाने वाले वाहन वीआईपी रोड से सरसैया घाट की ओर नहीं जा सकेंगे। नए रूट से चलने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। पार्किंग के लिए विशेष स्थान भी निर्धारित किए गए हैं, जैसे जिला निर्वाचन कार्यालय ग्राउंड, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कार्यालय के निकट मीडिया पार्किंग, और चेतना चौराहा पर जेएनके इंटर कालेज ग्राउंड। 
 










संबंधित समाचार