वित्त मंत्री अरुण जेटली ने CSO को बताया विश्वसनीय संस्थान, कहा- स्वतंत्र रूप से करता है काम

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पूर्व संप्रग शासन के दौरान जीडीपी वृद्धि दर में संशोधन का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) एक विश्वसनीय संस्थान है और वित्त मंत्रालय से अलग स्वतंत्र रूप से काम करता है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें और क्या बोले वित्त मंत्री

वित्त मंत्री अरूण जेटली
वित्त मंत्री अरूण जेटली


नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पूर्व संप्रग शासन के दौरान जीडीपी वृद्धि दर में संशोधन का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) एक विश्वसनीय संस्थान है और वित्त मंत्रालय से अलग स्वतंत्र रूप से काम करता है। सीएसओ ने कल संशोधित आंकड़ा जारी किया।

यह भी पढ़ें: लगातार 5वें दिन पेट्रोल, डीजल के दामों में आई इतने की गिरावट

मुख्य सांख्यिकीविद् प्रवीण श्रीवास्तव ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ बुधवार को सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों को 2004-05 के आधार वर्ष के बजाए 2011-12 के आधार वर्ष के हिसाब से संशोधित किया।

यह भी पढ़ें | अरूण जेटली: जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट के लिए कई कारक जिम्मेदार

जेटली ने कहा कि सीएसओ एक भरोसेमंद संस्थान है जिसकी आलोचना कहीं से भी ठीक नहीं है।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को जीडीपी के आंकड़ों में संशोधन को ‘बेहुदा मजाक’ करार दिया था।

यह भी पढ़ें | भारत को लेकर सामने आई ये बड़ी खुशखबरी, यहां पढ़ें ये गुड न्यूज़

यह भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए क्या है आज का भाव

उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘नीति आयोग का संशोधित जीडीपी आंकड़ा मजाक है। यह बेहुदा मजाक है।’’ (भाषा )










संबंधित समाचार