Crime in UP: यूपी में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े बड़े अपराध को दिया अंजाम, सड़क पर पिस्टल दिखाकर 25 लाख की लूट, आसानी से फरार
उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े अपराध की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी दिल्ली के करीब स्थित गाजियाबाद में बदमाशों ने सड़क पर पिस्टल दिखाकर 25 लाख रूपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद: यूपी में सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े अपराध की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। राजधानी दिल्ली के समीप गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम, सी-ब्लॉक में दो बाइकों पर आए तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चलाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख लूट लिए। बीच सड़क पर वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक मसूरी थानाक्षेत्र के डासना में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के चार कर्मचारी 2 बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर 3 दिन से जमा कैश को गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में तीन नकाबपोश बदमाश दो मोटरसाइकिल पर आए और कैश जमा करने जा रहे कर्मचारियों के बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाते बदमाशों ने अपने हथियार निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर तान दिए और बैग छीनने की कोशिश करने लगे।
विरोध करने पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। कर्मचारियों के बैग ना छोड़ने पर बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ पर फायर करने की धमकी दी जिसके बाद छीना झपटी में बैग की बेल्ट कर्मचारियों के हाथ में रह गई और बैग नगदी सहित बदमाश ले उड़े। बदमाश कैश लूट कर आसानी से फरार हो गए।
घटना के बाद एसएसपी पवन कुमार, एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, एएसपी सदर आकाश पटेल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
गाजियाबाद: कार से बरामद शव का रहस्य सुलझा, लिव इन पार्टनर ने की थी युवती की हत्या
एसएसपी पवन कुमार ने कहा कि तीन बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपये लूटने की सूचना मिली है। बदमाशों द्वारा तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं। घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।