Ghaziabad: हिरासत में लिए गए यति नरसिंहानंद, दिया था आपत्तिजनक बयान
डासना के महंत यति नरसिंहानंद को आपत्तिजनक बयान मामले में हिरासत में लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद: डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) को आपत्तिजनक बयान देने की वजह से हिरासत (Custody) में लिया गया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, उनके बयान से मुस्लिम समाज खफा है और इसे लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए।
कई राज्यों में दर्ज कराई गई थी FIR
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नरसिंहानंद द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान मामले में यूपी समेत देश के कई राज्यो में FIR दर्ज करवाई गई थी। इतना ही नहीं, शुक्रवार रात प्रदर्शनकारियों ने मंदिर को भी घेर लिया था।
यह भी पढ़ें |
Ghaziabad: अगरबत्ती जलाना पड़ गया भारी, दो सगे भाइयों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती शहर में डासना मंदिर के महंत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर भीड़ ने पथराव किया था। जिसमें 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों ने महंत की टिप्पणी का वीडियो जारी कर दिया था, जिसके बाद लोगों का एक बड़ा समूह नागपुरी गेट पुलिस थाने में आ गया। जब पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे थे तभी भीड़ ने अचानक पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया।
एक धर्म विशेष की भावनाएं हुई थी आहत
बता दें कि यति नरसिंहानंद ने 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिससे एक धर्म विशेष की भावनाएं आहत हुई।
यह भी पढ़ें |
Ghaziabad Crime: विधवा बहू को छेड़ता था ससुर, गुस्साई महिला ने TV की आवाज तेजकर किया ये काम
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/