गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, सड़क पार कर रहे लोगों को वाहन ने मारी टक्कर, तीन की मौत

डीएन ब्यूरो

हापुड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने चारों को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से सभी गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद में सड़क हादसा
गाजियाबाद में सड़क हादसा


नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनपद गौतमबुद्धनगर के दादरी निवासी 42 वर्षीय पवन कुमार अपनी 38 वर्षीय सुनीता के साथ मंगलवार देर शाम मुरादाबाद में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उनके साथ सुनीता की रिश्तेदार नीलम निवासी माता कॉलोनी विजयनगर और सुनीता की बहन श्वेता पत्नी दिलीप निवासी पालम दिल्ली भी थी।

यह भी पढ़ें | बलियाः तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत

आरोपी चालक की तलाश तेज

मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे उक्त सभी मुरादाबाद से आने वाली बस से क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे नौ पर कमला हॉल के सामने उतरे। सभी बस से उतरकर हाईवे किनारे खड़े थे। इसी दौरान हापुड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने चारों को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से सभी गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः कोल्हुई में बड़ा हादसा, खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी कार, महिला की दर्दनाक मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल और आरती अस्पताल नोएडा में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने पवन, उनकी पत्नी सुनीता और नीलम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में श्वेता को दिल्ली रेफर कर दिया गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही हो। श्वेता ने ही पुलिस को बस द्वारा टक्कर मारने की बात कही है। एसीपी वेव सिटी लिपी नागायच ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 










संबंधित समाचार