Greater Noida: कन्या पूजन में गई बच्ची बालकनी से गिरी, नवरात्रि में मासूम की मौत
शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन में गई बच्ची की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर म्यू टू स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, कन्या पूजन के दौरान एक तीन साल की बच्ची अपने पड़ोसी के चौथे फ्लोर के फ्लैट की बालकनी से गिर गई और उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
यह भी पढ़ें |
Greater Noida: समलैंगिक युवकों को लूटने वाले गैंग का खुलासा, तरीका देख पुलिस के उड़े होश
यह हादसा बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ। रजनीश परिवार की इकलौती बेटी तन्नू को उनके पड़ोसी राजकुमार के घर कन्या पूजन के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान तन्नू बालकनी में खेल रही थी, जहां लगी लोहे की ग्रील टूटी हुई थी। खेलते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चौथे फ्लोर से गिर गई।
सोसाइटी में मचा हड़कंप
बच्ची को गिरते देख अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। स्वजन तुरंत उसे यथार्थ अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर थी और अंततः उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Greater Noida: मातारानी की ज्योति लेने गए लोगों के साथ दर्दनाक हादसा, दो दोस्तों की मौत
परिवार में मचा मातम
तन्नू के माता-पिता इस घटना के बाद शोक में डूबे हैं। परिवार के सदस्य इस हृदयविदारक हादसे को लेकर गहरे आहत हैं। सोसायटी के निवासियों ने इस हादसे को प्राधिकरण की लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि अपार्टमेंट की देखरेख की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है, लेकिन पजेशन देने के बाद किसी ने इमारत की स्थिति सुधारने पर ध्यान नहीं दिया। टूटी हुई ग्रिल और जर्जर स्थिति इसके स्पष्ट उदाहरण हैं।