PM Modi: जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने किया था भेंट

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश के सतखीरा जिले में स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी हो गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में अपने दौरे के दौरान भेंट किया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जेशोरेश्वरी मंदिर
जेशोरेश्वरी मंदिर


ढाका: बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर (Jeshoreshwari temple) से मां काली का मुकुट गुरुवार दोपहर में चोरी हो गया। सतखीरा में स्थित मां काली के जेशोरेश्वरी मंदिर की बहुत मान्यता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2021 में जब बांग्लादेश गए थे तो उन्होंने जेशोरेश्वरी मंदिर का दौरा भी किया था।

पीढ़ियों से मंदिर की देखभाल करने वाले परिवार के सदस्य ज्योति चट्टोपाध्याय ने बांग्लादेशी मीडिया को बताया कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चांदी का बना सोने की परत वाला यह मुकुट मंदिर को गिफ्ट किया था। इस घटना पर भारत ने सख्त रुख दिखाया है। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी करते हुए इस पर चिंता जताई है। उच्चायोग ने मुकुट को बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

51 शक्तिपीठों में से एक है जेशोरेश्वरी मंदिर

यह भी पढ़ें | West Bengal Polls: पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे की टीएमसी ने की चुनाव आयोग से शिकायत, कही ये बात

बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार (The Daily Star) के मुताबिक, मंदिर के पुजारी और सफाई कर्मचारियों ने पाया कि देवी काली के सिर से मुकुट गायब है। बांग्लादेशी पुलिस ने चोरी की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और जल्दी ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। चोरी हुआ मुकुट भक्तों के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है। हिंदू पौराणिक कथाओं में, जेशोरेश्वरी मंदिर को भारत और पड़ोसी देशों में फैली 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। 

मंदिर का इतिहास

माना जाता है कि सतखीरा के ईश्वरीपुर में स्थित इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में अनारी नामक ब्राह्मण ने करवाया था। उन्होंने जशोरेश्वरी पीठ के लिए 100 दरवाजों वाला मंदिर बनवाया था। बाद में 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन ने इसका जीर्णोद्धार करवाया और अंत में राजा प्रतापादित्य ने 16वीं शताब्दी में मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया।

यह भी पढ़ें | महिला वर्ल्ड कप: फाइनल हारे पर करोड़ों भारतीयों का जीता दिल

बांग्लादेश में देवी का मुकुट चोरी होने का ये मामला ऐसे समय हुआ है, जब देश में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। हालांकि, मौजूदा चोरी में अभी तक इस तरह के किसी एंगल की बात पुलिस ने नहीं की है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार