Indian Railways: नई दिल्ली से बिहार यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया। जिसके कारण कई लोग और कई प्रवासी मजदूर फिर से अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से बिहार यात्रा करने वालों के लिए कुछ नई ट्रेनें शुरू की हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना का लहर के कारण कई जगहों से लोग अपने घरों की ओर चलने लगे हैं। जिसके बाद अब भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए कुछ नई ट्रेनें शुरू की हैं।
दिल्ली-दरभंगा
पुरानी दिल्ली से दरभंगा के लिए ट्रेन संख्या 04492 25 अप्रैल रात 11 बजे से दरभंगा के लिए रवाना होगी। दिल्ली से दरभंगा की यात्रा के बीच गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, ढोली, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा, मनकापुर जंक्शन, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, समस्तीपुर जंक्शन, हैयाघाट और लहरिया सराय इन सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें |
रेलवे का बड़ा ऐलान, हवाई जहाज में यात्रा करने का मजा अब भारतीय ट्रेन में मिलेगा
-: IMPORTANT INFORMATION :-
— Northern Railway (@RailwayNorthern) April 22, 2021
For the convenience of passengers, Railways have decided to run following Summer Special fully reserved Trains (Single Side Trips) as per schedule given below.
Accommodation available. pic.twitter.com/MkZNtgdAnb
नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल
उत्तर रेलवे ट्रेन संख्या 04494 नई दिल्ली से 24 अप्रैल देर रात 11.55 बजे सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी। इस बीच ये ट्रेन बाराबंकी जंक्शन, रुदौली, फैजाबाद जंक्शन, अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जंक्शन, जौनपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, वाराणसी सिटी, ओंरिहार, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा के स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें |
रेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही: लखनऊ की ट्रेन को भेजा इलाहाबाद रूट पर
मुंबई से छपरा
रेलवे द्वारा 23 अप्रैल 2021 से मुंबई से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन तीसरे दन छपरा पहुंचेगी।