रेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही: लखनऊ की ट्रेन को भेजा इलाहाबाद रूट पर

डीएन ब्यूरो

रेल अधिकारियों की फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मुंबई से लखनऊ आ रही मुंबई-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लखनऊ रवाना करने के बजाय इलाहाबाद के रूट पर भेज दिया गया। संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कानपुर: रेल अधिकारियों की फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मुंबई से लखनऊ के लिये आ रही एक स्पेशल ट्रेन को लखनऊ रवाना करने के बजाय इलाहाबाद के रूट पर भेज दिया गया। कोई बड़ा हादसा होता, इससे पहले ही आनन-फानन में रेल अधिकारियों ने इलाहाबाद रूट की ट्रेनों को रुकने के लिये कहा। कुछ देर बाद इस ट्रेन को वापस लाया गया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में एक ही ट्रैक पर आई तीन ट्रेनें, टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें | रेलवे का बड़ा ऐलान, हवाई जहाज में यात्रा करने का मजा अब भारतीय ट्रेन में मिलेगा

 जानकारी के मुताबिक मुंबई से लखनऊ आ रही साप्ताहिक मुंबई-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (09017) शुक्रवार रात करीब 11 बजे सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन को लखनऊ के लिये रवाना कराया जाना था लेकिन एक अधिकारी ने बड़ी चूक करते हुए ट्रेन को इलाहाबाद के लिए रवाना कर दिया। जब डिप्टी एसएस को गलती का अहसास हुआ तो इलाहाबाद रूट की ट्रेनों को रोका गया और फिर इस ट्रेन को वापस सेंट्रल स्टेशन लाया गया। 

यह भी पढ़ें: ट्रेन एक्सीडेंट: भयावह मंजर के बीच चीख-पुकार की आवाजें..

यह भी पढ़ें | भारतीय रेलवे ने कैंसल की 304 ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं शामिल, यहां देखें लिस्ट

इस मामले की जानकारी तुरंत ट्रेन परिचालन से जुड़े मंडल मुख्यालय के अधिकारियों को दी गई। तत्काल प्रभाव से डिप्टी एसएस को हटा दिया गया और साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया। इस लापरवाही के लिए दोषी डिप्टी एसएसएस को इलाहाबाद तलब किया गया है।  
 










संबंधित समाचार