UP सरकार के 8 साल पूरे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित
गोरखपुर में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी ने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और 50 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।
जनसभा में मुख्यमंत्री का संबोधन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में न्यायपूर्ण, पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था सुनिश्चित हुई है, जिससे आम आदमी का सरकार पर भरोसा बढ़ा है।
जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 20 विभागों और सूचना विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, स्वरोजगार योजना, किसान सम्मान निधि समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं की झलक पेश की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सरकार समान अवसर और स्वावलंबन की दिशा में मजबूत कदम उठा रही है।
दिव्यांगजनों को सहायता
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, कार्यक्रम में 50 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए, ताकि वे अपने दैनिक जीवन में और अधिक आत्मनिर्भर बन सकें। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़ें |
यूपी में झमामझम बारिश, जलभराव से बढ़ी परेशानी, बाढ़ को लेकर योगी सरकार एक्शन मोड में
उत्तर प्रदेश के विकास का संकल्प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास और सुरक्षा के मामले में देश में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सरकार "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" की नीति पर काम कर रही है, जिसके कारण प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य, अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।