Gorakhpur Firing: गोरखपुर में गोली चलने से फैली सनसनी, देखिए क्या है पूरा माजरा
गोरखपुर के गोपालापुर मोहल्ले में गोली चलने से सनसनी फैल गई है। दो पक्षों के बीच पुराने विवाद की वजह से हुई ये घटना। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

गोरखपुर: गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के गोपालापुर मोहल्ले में आज सोमवार को सुबह जमीनी विवाद में गोली चलने से सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रामगढ़ताल पुलिस के बताया कि गोपालापुर मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। आज सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: धनतेरस से दिवाली तक गोरखपुर में ट्रैफिक डायवर्जन, इन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं है। लेकिन, गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई।
रामगढ़ताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें |
UP News: गोरखपुर हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।