Road Accident in Gorakhpur: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचला, मौत

DN Bureau

यूपी के गोरखपुर में गोला बाजार सहकारी समिति कार्यालय के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सघन सहकारी समिति में घुसी ट्रैक्टर-ट्रॉली
सघन सहकारी समिति में घुसी ट्रैक्टर-ट्रॉली


गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात  करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। कौड़ीराम से गोला की ओर आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बर्रोह गांव के पास एक बाइक सवार को कुचल दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार इस हादसे में बाइक सवार इंद्रजीत (36 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में चोरों ने एक घर में किया ये गजब कारनामा

जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद भी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं रुकी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित साधन सहकारी समिति के कार्यालय में दीवार तोड़कर घुस गई। गनीमत रही कि कार्यालय में सो रहे कर्मचारी बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के दोषी को अदालत ने सुनाई ये सजा










संबंधित समाचार