गोरखपुर; तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में फिर एक बार सड़क हादसे का कहर देखा गया। जिसके बाद यहां पर अफरा तफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला


गोरखपुर: जनपद के कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टोल प्लाजा के पास सड़क पार करने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रेलर (UP51AT4442) ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक बुरी तरह कुचल गए।

मृतकों की पहचान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतकों की पहचान 19 वर्षीय अरबाज खान और 18 वर्षीय साहिल खान  के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे और सुबह सहजनवां के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें | खौफनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा; जानिये पूरा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक टोल प्लाजा के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

परिवार के लोग गमगीन

यह भी पढ़ें | फतेहपुर जिले में सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; जानें पूरा मामला

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मृतकों की जेब से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रतिदिन हो रहे हादसे, प्रशासन मौन

स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में सड़क हादसे आम हो गए हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि एनएचएआई, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार