Road Accident in Gorakhpur: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत

डीएन ब्यूरो

महाकुंभ में स्नान के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार देर रात भीषण सडक हादसा हो गया। बांसगांव थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्कार्पियो खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई जिससे उसमें सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान नेपाल राष्ट्र के कंचनपुर निवासी 42 वर्षीय हरिहर देवी, 44 वर्षीय वकीलन देवी और 45 वर्षीय परशुराम के रूप में हुई है। घायलों को गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेैक्टर

जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी सभी श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर में कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 2 गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। एक्सप्रेस-वे पर अचानक आगे चल रही बोरा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखी, लेकिन ड्राइवर गाड़ी नियंत्रित नहीं कर पाया और पीछे से टक्कर हो गई। हादसे में आगे की सीट पर बैठे पशुराम और बीच की सीट पर बैठी दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं सहित एक पुरुष की मौत हो गई है। तो वहीं सात अन्य श्रद्धालु घायल हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी नेपाली श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ स्नान कर स्कॉर्पियो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। सभी श्रद्धालु नेपाल के कंचनपुर जिले के बलवा चौक के रहने वाले थे। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: दहला गांव में आगजनी से मौत का सिलसिला जारी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पुलिस ने नेपाल स्थित परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 










संबंधित समाचार