UP News: गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता, कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने वाले इनामी अभियुक्त को दबोच लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जमीन हड़पने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जमीन हड़पने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने वाले इनामी अभियुक्त राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी साउथ ने दी जानकारी

पुलिस एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि खजनी थाना पुलिस की इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरोपी राजेश सिंह पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लिया था। पीड़ित की शिकायत पर खजनी थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

15 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त

आरोपी राजेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए राजेश सिंह को पिड़िया बाजार, थाना महुली, जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी में शामिल टीम

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: झिनकू दुबे हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उनवल राजीव कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी महुआडाबर अभिषेक कुमार सिंह और कांस्टेबल अतुल कुमार शामिल थे।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह अपराध अकेले किया या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे।










संबंधित समाचार