Gorakhpur Police सवालों के घेरे में, 15 साल पहले मृत शख्स पर FIR, जानिये पूरा कारनामा
गोरखपुर पुलिस का एक दजब कारनामा सामने आया है। यहां पन्द्रह साल पहले मरे व्यक्ति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद के ख़जनी पुलिस ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी मौत 15 साल पहले हो चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता अनुसार ख़जनी थाना क्षेत्र के बरी बंदुआरी में भिटनी गाँव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में एक पक्ष ने राजाराम, कर्मबीर, श्याम सुंदर यादव, राज नारायण आदि पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। चौंकाने वाली बात यह है कि इन आरोपियों में श्याम सुंदर यादव भी शामिल हैं, जिनकी मृत्यु 28 दिसंबर 2010 को हो चुकी है।
इस घटना ने ख़जनी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में चोरों ने एक घर में किया ये गजब कारनामा
लोगों का कहना है कि पुलिस ने बिना जाँच-पड़ताल किए ही मृत व्यक्ति को मुकदमे में शामिल कर दिया। यह पुलिस की घोर लापरवाही है।
लोगों में आक्रोश
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: मोबाइल छिनैती में वांछित आरोपी को इस तरह सिखाया गया सबक
इस घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। वे पुलिस की कार्यशैली की निंदा कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह घटना न सिर्फ दुखद है, बल्कि पुलिस की संवेदनहीनता और लापरवाही का भी प्रतीक है।