Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में तीन कुख्यातों के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई, जानिये पूरा अपराधनामा

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में गैंग बनाने वाले तीन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

एसपी साउथ  जितेंद  कुमार
एसपी साउथ जितेंद कुमार


गोरखपुर: पुलिस ने संगठित अपराधों पर शिकंजा कसते हुए गो-तस्करी में संलिप्त गिरोह के तीन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में थाना बेलीपार पुलिस ने गिरोह के सरगना राजेश पुत्र चंददेव और उसके दो साथियों बाढू अली व वसीम अहमद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गिरोह का आपराधिक इतिहास 

गिरोह लंबे समय से गो-तस्करी और पशु क्रूरता जैसे संगठित अपराधों में लिप्त था। इनके अपराधों से जनमानस में भय और आतंक का माहौल बना हुआ था।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

गिरोह के खिलाफ पहले भी गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी और हिंसा जैसे गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद कार्रवाई की।

गिरोह के सदस्यों पर दर्ज मामले

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक गैंग लीडर राजेश पुत्र चंददेव (निवासी: कसिहार, थाना बेलीपार, गोरखपुर)गौ-हत्या, पशु क्रूरता, लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित 10 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही उसके खिलाफ गौहत्या निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, आईपीसी की विभिन्न धाराएं भी दर्ज हैं।

बाढू अली पुत्र आबिद शाह (निवासी: अहिरौली दुबौली, गोपालगंज, बिहार) गौहत्या, पशु क्रूरता, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त कुशीनगर, गोरखपुर और देवरिया में 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में इनामी मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा

अन्य अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र स्व. शकील अहमद (निवासी: मंडी समिति, रामपुर) गौ-तस्करी और पशु क्रूरता में संलिप्त गोरखपुर के बेलीपार थाना में मामला दर्ज है।

पुलिस की कार्रवाई

गिरोह पर मु.अ.सं. 85/2025, धारा 2ख(I)(XI)(XVII)/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इन अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने और गैंग के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।










संबंधित समाचार