Gorakhpur News: गोरखपुर को मिली नई पुलिस चौकी, जानिये इसकी खास बातें
गोरखपुर में नवनिर्मित अमरूद बाग पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: राजघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित अमरूद बाग पुलिस चौकी का उद्घाटन शनिवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एसएसपी ने बताया कि अमरूद बाग में चौकी न होने के कारण क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना रहता था, लेकिन अब चौकी बनने से पुलिस की सतर्कता और गश्त बढ़ेगी, जिससे अपराधों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें तथा जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास का आरोपी जानिये कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवनिर्मित चौकी के निर्माण में मोदी केमिकल के डायरेक्टर प्रवीन मोदी और अमित मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौकी निर्माण में सहयोग दिया।
अमरूद बाग पुलिस चौकी के बन जाने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। पुलिस अधीक्षक नगर अभिनय त्यागी ने कहा कि अब लोग अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकेंगे और पुलिस भी शीघ्र समाधान कर सकेगी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में दहशत फैलाने की कोशिश, हथियारों का जखीरा बरामद; रंगदारी और हत्या के प्रयास में 5 गिरफ्तार
समारोह में उपस्थित अधिकारी
डाइनामाइट न्यूज संवादाता मुतावित इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी, राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा, चौकी प्रभारी अमरूद बाग ज्ञानेंद्र सिंह, एसएसआई जय प्रकाश यादव, पाण्डेय हाता चौकी प्रभारी पप्पू राय, टीपी नगर चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह, सब-इंस्पेक्टर मनीष गिरी समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।