गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
:हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार साहनी को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना 07 फरवरी 2024 की है, जब अभियुक्त अभिषेक कुमार साहनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के बेटे के सिर पर बेल्ट से वार किया था। इस हमले के बाद पीड़ित पक्ष ने थाना कैंट में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 73/2024 धारा 323, 307, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: लाखों की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ये हुआ बरामद
गिरफ्तारी एवं विधिक कार्रवाई
उ.नि. मो. मोबिन के नेतृत्व में कैंट पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में उ.नि. नीरज शाह एवं अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अपराधियों के विरुद्ध गोरखपुर पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: फर्जी दस्तावेजों से जमीन का बैनामा, लाखों की लूट; महिला समेत दो गिरफ्तार