जीएसटी विभाग ने महराजगंज में चलाया खास अभियान, व्यापारी रखें इन बातों का ध्यान
महराजगंज राज्य कर विभाग द्वारा पंजीयन बेस बढ़ाने, रिर्टन फाइलिंग में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिये अधिकारियों द्वारा सहयोगात्मक जागरुकता अभियान चलाया । जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: राज्य कर विभाग द्वारा पंजीयन बेस बढ़ाने, रिर्टन फाइलिंग में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिये अधिकारियों द्वारा सहयोगात्मक जागरुकता अभियान चलाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सहायक आयुक्त प्रियंका श्रीवास्तव व संतोष कुमार ने जीएसटी में पंजीयन प्राप्त करके व्यापार करने के लाभों की विवेचना की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस पर जानिये कैसे-कैसे मामले आये सामने, डीएम ने दिये ये निर्देश
उन्होंने हर किसी से अपीव की है कि वे समय से जीएसटी रिर्टन फाइल करें, जिससे सरकारी राजस्व समय पर प्राप्त हो सके व व्यापारियों को भी किसी प्रकार की विधिक कार्यवाही का सामना न करना पड़ा।
उन्होने यह भी कहा कि पंजीयन व रिटर्न फाईलिंग में कोई भी परेशानी हो तो व्यापारी वर्ग राज्य कर विभाग के मुख्यालय में स्थित कार्यालय में जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
लक्ष्मीपुर रेंज में एक और तेंदुए की मौत, दो तेंदुओं की संदिग्ध मौत से वन विभाग कटघरे में
साथ ही साथ इस संदर्भ में एक "हेल्प डेस्क" का संचालन भी किया जा रहा है। जिस पर व्यापारी जानकारी ले सकते है।