गुजरात बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन: गलतियां करने पर 9,218 शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना
गुजरात में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलती करने पर नौ हजार से अधिक स्कूली शिक्षकों पर दो वर्षों में 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![गुजरात बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन](https://static.dynamitenews.com/images/2024/02/07/gujarat-board-exam-evaluation-rs-154-crore-fine-on-9218-teachers-for-making-mistakes/65c320892ccba.jpg)
गांधीनगर: गुजरात में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलती करने पर नौ हजार से अधिक स्कूली शिक्षकों पर दो वर्षों में 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के एक सवाल के जवाब में राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने स्वीकार किया कि कम से कम 9,218 शिक्षकों- 10वीं कक्षा के 3,350 और 12वीं कक्षा के 5,868, ने वर्ष 2022 और 2023 में बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलतियां की थीं।
यह भी पढ़ें |
Masks mandatory in Delhi: दिल्ली में मास्क ना लगाना अब पड़ेगा भारी, जुर्माना भर जेब हो जाएगी खाली, बने ये नये नियम
सदन में पेश लिखित जवाब के अनुसार राज्य सरकार ने इन शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपये का संचयी जुर्माना लगाया। प्रति शिक्षक औसतन लगभग 1,600 रुपये जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें |
यह न्यायिक समय की बर्बादी, सख्त टिप्पणी के साथ याचिका खारिज कर सुप्रीम कोर्ट ने ठोका जुर्माना, जानें मामला