Gorakhpur Crime: दो महीने बाद पोखरी में मिला लापता युवक का शव, हत्या का आरोप

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के पड़ियापार गांव में दो माह पहले लापता हुए युवक का शव सोमवार को गांव के पोखरे में मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटनास्थल पर मौजूद लोग
घटनास्थल पर मौजूद लोग


गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र के पड़ियापार गांव में दो माह पहले लापता हुए युवक का शव सोमवार को गांव के पोखरे में मिला। मृतक की पहचान मोहन निषाद के रूप में हुई है। मोहन निषाद 17 दिसम्बर को ही गाँव मे हरिजन बस्ती मे चोरी के आरोप मे दौड़ाया गया था तभी से वह गायब रहा जिसकी आज लाश गाँव के उसी पोखरे से बरामद हुई जहाँ खजनी पुलिस काफी तलाश कराई परन्तु कुछ पता नही चल पाया था। मृतक के पिता रामप्रीत ने बताया कि मृतक के तीन लड़के सूरज,शिवानन्द व कृष्णा निषाद व एक पुत्री सीता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके कारण आज यह घटना हुई है। परिजनों ने खजनी मार्ग जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: नए साल की रात चोरी की बड़ी वारदात, लाखो के जेवर नगदी उड़ाए

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 17 दिसंबर की रात मोहन निषाद को चोरी के आरोप में हरिजन बस्ती से दौड़ाया गया था। इस दौरान उसके लाल गमछे भी मिले थे। परिजनों ने 18 दिसंबर को मोहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से 12 घंटे तक खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिला। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की आज दो माह बाद शाम को मोहन का शव उसी पोखरे में मिला, जहां उसकी तलाश की गई थी। शव नायलॉन के कपड़े में बंधा हुआ था। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर पुलिस ने गंभीरता से जांच की होती तो शव पहले ही मिल जाता।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। परिजन ख़जनी थाना के सामने ख़जनी गोरखपुर सिकरीगंज मार्ग जाम कर दिया है ,पुलिस को जाम हटाने में पसीने छूट रहे है, परिजन का आरोप है मोहन की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का पर्दाफाश, दंपत्ति गिरफ्तार, जानिये पूरी साजिश










संबंधित समाचार