Hapur Gangrape: हापुड़ में छह दिन में दो सामूहिक दुष्कर्म, आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव

डीएन ब्यूरो

हापुड़ में छह दिन में दो सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं से लोगों में रोष है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया
आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया


धौलाना: पिछले छह दिनों में धौलाना थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग किशोरियों से सामूहिक दुष्कर्म की वारदातें हुई। जिनसे जिला मासूमों की चीख से दहल उठा है। एक मामले में दो व दूसरे में एक आरोपित को अभी तक पुलिस पकड़ सकी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोनों मामलों में कुल चार आरोपित अभी भी फरार हैं। दिलचस्प बात यह है कि मेरठ के अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती एक किशोरी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इन घटनाओं ने जिले में महिला सशक्तिकरण के खोखले दावों की भी पोल खोलकर रख दी है। उधर, लोगों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म

यह भी पढ़ें | यूपी में रिश्वतखोरी चरम पर, मुंह छिपाते दिखे अधिकारी, लेखपाल 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

कस्बा धौलाना के व्यक्ति ने बताया कि सोमवार दोपहर उसकी 15 वर्षीय भतीजी किसी काम के सिलसिले में घर से बाजार में गई थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया।

आरोपित किशोरी का अपहरण कर उसे कस्बा के निकट एक स्कूल के पीछे खेतों में गए। जहां आरोपितों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर दिया। बेहोशी की हालत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बेहोशी की हालत में आरोपित उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

ग्रामीण ने किया थाने का घेराव

यह भी पढ़ें | औरैया में युवती के साथ Gangrape, क्षुब्ध होकर युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर

सोमवार देर रात व मंगलवार सुबह लोगों ने थाने का घेराव किया। उधर, पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए नामजद आरोपित नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी है। उधर, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील मंत्री व रायल वाल्मीकि आर्मी के नीरज चंदेल अपने कार्यकर्ताओं को लेकर पीड़िता के घर पर सांत्वना देने पहुंचे।










संबंधित समाचार