कड़कड़ाती ठंड में चढ़ा किसानों का पारा, आगरा में प्रदर्शन जारी, पढ़े क्या है मांग

डीएन ब्यूरो

आगरा में कड़ाके की ठंड में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। विकास प्राधिकरण के अत्याचार और प्रदेश सरकार की चुप्पी से तंग आकर किसानों ने आगरा इनर रिंग रोड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा में किसामों का प्रदर्शन
आगरा में किसामों का प्रदर्शन


आगरा: विकास प्राधिकरण के अत्याचार और प्रदेश सरकार की चुप्पी ने किसानों को वर्ष के आखिरी लम्हों में आंदोलन को मजबूर कर दिया। जब कड़ाके की सर्द रात में गलन पैदा कर रही है तब अपनी भूमि का 15 वर्ष बाद भी मुआवजा न मिलने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार दोपहर तीन बजे पूरा इनर रिंग रोड जाम कर दिया। यह महत्वपूर्ण सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाम से हजारों पर्यटक परेशान हो गए। हाथों में लाठियां लेकर सड़क पर उतरीं महिलाओं और बच्चों ने जमकर प्रदर्शन किया और फिर वहीं लेट गए। आंदोलन के चलते दोनों एक्सप्रेसवे का संपर्क साढ़े चार घंटे तक कटा रहा।

जमीन वापसी की मांग

यह भी पढ़ें | Double Murder in Ballia: बलिया में बीयर की दुकान पर दो युवकों की हत्या, ग्रामीणों ने किया NH-31 जाम

मुख्यमंत्री से वार्ता कराने या जमीन वापस करो के नारे गूंजते रहे। शाम छह बजे पहुंचे डीएम ने डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद किसानों को एक लेन खाली करने पर राजी कर लिया। एक लेन पर किसान अब भी जमे हुए हैं। प्रदर्शन स्थल पर पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

वर्ष 2009-10 में अधिग्रहीत रायपुर, रहनकलां, एत्मादपुर मदरा समेत एक दर्जन गांवों की 444 हेक्टेयर भूमि आगरा विकास प्राधिकरण ने अपने नाम करा ली, लेकिन किसी को एक रुपया भी नहीं दिया। विधायक कहते रहे सरकार विचार कर रही है लेकिन विचार है कि खत्म ही नहीं होता। आखिर धैर्य भी हो तो कितना। 15 साल से अपना हक मांग रहे दर्जनों किसान रविवार रात अपने परिवारों के साथ इनर रिंग रोड पर ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल

 










संबंधित समाचार